पटना में शहीद बुद्धू नोनिया जी की जन्म शताब्दी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित, कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित

0
78

पटना | 16 जून 2025

राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी शहीद बुद्धू नोनिया जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर देश और राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान नोनिया, बिंद और बेलदार समाज से जुड़े लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

समारोह को संबोधित करते हुए नेताओं ने शहीद बुद्धू नोनिया के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान केवल भारत की आज़ादी तक सीमित नहीं था, बल्कि यह सामाजिक सम्मान और समानता की लड़ाई का भी प्रतीक है। आज ज़रूरत है उस आवाज़ को और बुलंद करने की।

इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद डॉ. संजय जयसवाल, सांसद श्री विवेक ठाकुर समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, समाज के योगदान पर चर्चा एवं शहीद बुद्धू नोनिया जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया।

संपादकीय टिप्पणी:

शहीद बुद्धू नोनिया जैसे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की याद और योगदान को जन-जन तक पहुँचाने की ऐसी पहल समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here