तेजस्वी यादव का तंज – “पीएम मोदी रोजगार नहीं, ‘जंगल राज’ बोलने आ रहे हैं”
पटना। राजद की राज्य परिषद की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद को बने लगभग 28 साल पूरे हो रहे हैं, और आगामी चुनाव पार्टी मंगनी लाल मंडल के नेतृत्व में मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी।
तेजस्वी ने राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर लालू प्रसाद यादव से अपील की और कहा, “मुझे उम्मीद है कि जगदानंद सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर कोई अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।”
सरकार से बाहर होने के बाद नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी बोले, “हमें सरकार से हटे हुए काफी वक्त हो गया, कोई एक काम बता दीजिए जो नीतीश कुमार ने किया हो।” उन्होंने कहा कि अब बिहार में सिर्फ यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कि “हमें सबसे ज्यादा गाली कौन देता है।”
तेजस्वी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर भी निशाना साधा और कहा, “बीजेपी को काम से कोई मतलब नहीं है। सम्राट चौधरी की पगड़ी तो नीतीश जी ने खुलवा दी, लेकिन अकल नहीं आई। दिलीप जायसवाल इन दोनों नेताओं को फेल कर चुके हैं।”
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि “कल पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं, लेकिन वो बेरोजगारी मिटाने नहीं आ रहे हैं। वे फिर से ‘जंगल राज’ बोलेंगे।” उन्होंने सवाल उठाया, “जब पीएम बिहार आ रहे हैं, उसी दिन मेरे सरकारी आवास के बाहर गोलीबारी हो रही है। कई मंत्रियों के घर भी वहीं हैं। क्या 2005 से पहले ऐसी स्थिति थी?”
पटना में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि “तीन बार एसएसपी बदले गए। सबको पता है कैसे एसएसपी और डीएम बदले जाते हैं—डीके टैक्स से।”
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, “‘माई-बहिन योजना’ को लेकर प्रचार-प्रसार करें। मेहनत करें, जो अच्छा परफॉर्म करेगा, उसे लालू जी टिकट देंगे।” उन्होंने कहा कि जनता के बीच रहना ही सबसे बड़ी सियासी ताकत है।
तेजस्वी यादव ने परिवारवाद पर उठ रहे सवालों का भी जवाब देते हुए कहा कि “हम पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांकें। हमारे पास एक दर्जन से ज्यादा नेताओं की सूची है जो परिवारवाद के असली उदाहरण हैं।”






