PM मोदी के लालू पर हमले पर भड़की RJD, कहा: विकास का मुद्दा खत्म, चुनाव हार चुकी है भाजपा

0
121

पटना | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिवान की रैली में लालू प्रसाद यादव पर भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाने और माफी मांगने की बात कहे जाने पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि “अब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।”

“अब प्रधानमंत्री के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं” — मृत्युंजय तिवारी

तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के पास अब कोई ठोस एजेंडा नहीं है। यह लोग अब बेतुके और उलझाने वाले आरोप लगा रहे हैं क्योंकि जनता को दिखाने के लिए कोई विकास नहीं है।”

उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि, “बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पटना में किसने लगवाई? लालू प्रसाद यादव ने। भाजपा के नेता पहले अपने गिरेबान में झांकें — संसद में अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया, तब प्रधानमंत्री मौन क्यों थे?”

“जंगल नाच नहीं, जनता का हक मांग रहे हैं”

प्रधानमंत्री द्वारा RJD पर लगाए गए “जंगल नाच” जैसे शब्दों पर पलटवार करते हुए तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, आप वर्तमान की बात कीजिए। बिहार को अब तक केंद्र से क्या मिला है? गुजरात को कितनी राशि मिली और बिहार को कितनी — इस पर जवाब दीजिए।”

“चुनाव हार चुकी है भाजपा”

RJD प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा को अब अपनी हार दिखने लगी है। इसलिए मुद्दों से भटकाकर बयानबाज़ी की जा रही है। यह उल्टे-सीधे आरोप लगाने का दौर है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here