थाना प्रभारी सहित दो घायल, जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला

0
51

रांची – झारखंड की राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के मुद्दे को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले में लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव सहित दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए रांची लाकर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हमले में कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. घटना की सूचना पाकर रांची से ग्रामीण एसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.

बताया गया कि लापुंग थाना क्षेत्र के कोईनारा गांव में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है. इसे सुलझाने के लिए ग्रामीणों की सभा चल रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि सभा में कुछ असामाजिक तत्व मौजूद हैं, जो गड़बड़ी फैला सकते हैं. लापुंग थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ जैसे ही गांव पहुंचे, भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया. थाना प्रभारी संतोष यादव सिर में चोट लगने से जख्मी हो गए. इस घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर सहित कई अधिकारी पहुंचे. तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस पर हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इसके पहले शनिवार की रात को रांची के बेड़ो थाने में करीब 300 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था. इस दौरान भीड़ ने थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की थी. हमले में एएसआई बिमलेश चौधरी, आशीष रंजन, भानू प्रसाद रजक समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. भीड़ ने थाने में रखे गमले और कुर्सियां तोड़ डाली थीं और थाना परिसर में मौजूद वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस केस में 34 नामजद सहित 275 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here