बाल-बाल बचे 175 यात्री, रांची से पटना आ रहे इंडिगो विमान के साथ बड़ा हादसा

0
79

रांची  बीते सोमवार 02 जून की दोपहर में पटना से रांची आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार हो गई. दोपहर 1:15 बजे के करीब विमान में उस समय हलचल मच गई,  जब विमान एक गिद्ध से टकरा गया. जिसके चलते फ्लाइट को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, गिद्ध के विमान से टकराने के बाद विमान 35 मिनट तक हवा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 5 चक्कर लगाए फिर पायलट ने सुरक्षित तरीके से रांची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इस फ्लाइट में करीब 175 यात्री सवार थे. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी 180 यात्री सुरक्षित हैं. किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि यह घटना सोमवार की दोपहर 01.15 बजे के करीब हुई. उन्होंने बताया कि विमान एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 समुद्री मील की दूरी और 3 से 4 हजार फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक गिद्ध से टकरा गया. इसकी वजह से विमान का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया. इससे विमान में हलचल मच गई. हालांकि, पायलट ने बड़ी सूझबूझ से काम लेते हुए विमान की सुरक्षित इमरजेंसी कराई. अधिकारी ने बताया कि गिद्ध से टकराने के कारण विमान को नुकसान पहुंचा है. विमान की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम पहुंची है जो नुकसान का आंकलन कर रही है.

दुर्घटना का शिकार हुआ इंडिगो का विमान एयरबस 320 है, जो पटना से रांची आ रहा था और बाद में कोलकाता जाने वाला था. घटना के तुरंत बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यात्रियों को अन्य फ्लाइट या सड़क मार्ग से गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई. इस घटना के बाद रांची एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अन्य उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा था. बता दें कि पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 2023 में DGCA के अनुसार, भारत में 400 से अधिक पक्षी टक्कर की घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिनमें कई बार उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here