बक्सर के प्रसिद्ध सती घाट पर 3 जुलाई से 9 जुलाई तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन।

0
169

बक्सर – बक्सर सती घाट पर स्थित लाल बाबा आश्रम पर एक बार फिर श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । 3 जुलाई से 9 जुलाई तक श्रद्धालु श्रीमद भागवत कथा का रसपान कर सकेंगे। एक हफ्ते तक यहां प्रमुख कथावाचक आचार्य डॉ धर्मेंद जी महाराज कथा कहेंगे।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित भागवत कथा को सुनने के लिए भारी संख्या में हर बार की तरह इस बार भी सती घाट पर पहुचेंगे और कथा का रसपान करेंगे। गौरतलब हैकि निरंतर सती घाट पर लंबे समय से लाल बाबा के आश्रम पर राम कथा और भागवत कथा का आयोजन होता रहा है जिससे सती घाट की महत्ता और भी बढ़ जाती है। मान्यता हैकि इसी सती घाट पर माता सती प्रतिदिन स्नान करती थी और शहर के गौरीशंकर मंदिर में तपस्या किया करती थी । मध्य क्षेत्र में स्थित इसी सती घाट पर लाल बाबा का आश्रम स्थित है जो लगातार कई वर्षो से धार्मिक महत्ता के लिए जाना जाता है ।

लाल बाबा आश्रम के महंत श्री सुरेंद्र तिवारी जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि लाल बाबा आश्रम सती घाट पर हमेशा इस तरह का धार्मिक आयोजन कराया जाता रहा है । श्रद्धालुओं से अपील हैकि इस बार भी आयोजित होनेवाले श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर श्रद्धालु ईश्वर के कृपा पात्र बने और आयोजन को सफल कराने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से समस्त प्राणियों का कल्याण होता है इसलिए इस तरह का आयोजन समस्त कल्याण में भी सहायक होता है। कथा का आयोजन लाल बाबा आश्रम सती घाट के सभी भक्तगण श्रद्धालु और समाज के हर वर्ग के लोगो के समर्थन और सहयोग से किया जाता है ।

आपको बताते चले कि लाल बाबा आश्रम सती घाट पर हर साल श्रीराम कथा का भी आयोजन होता है जिसमे प्रमुख कथावाचक आचार्य जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज श्रद्धालुओ को कथा का रसपान कराते है जिसमे लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here